*बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा के आगमन की तैयारी की बैठक*
Advertisement
गया : आयुक्त मगध प्रमंडल गया सुश्री टी.एन. बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में महापावन दलाई लामा के आगमन एवं बोधगया में प्रवास के दौरान विधि व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक, प्रकाश, जन सुविधा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर बीटीएमसी के सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक की गई तैयारी से आयुक्त को अवगत कराया। नगर पंचायत बोधगया को चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया ताकि रात्रि में पुलिसबलों को राहत मिल सके। अग्निशाम पदाधिकारी को पंडाल फायरप्रूफ है या नहीं इसकी जांच कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को नोड वन से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान के चारों ओर साफ-सफाई की व्यवस्था 14 दिसंबर तक दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे ,से नोड 1 से महाबोधि मंदिर परिसर एवं कालचक्र मैदान के चारों ओर, नजर रखी जाएगी। बिजली विभाग को जर्जर तार को बदलने का निर्देश दिया। इस दौरान चार स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिसमें निगमा मोनेस्ट्री के समीप 24 घंटे, कालचक्र मैदान के समीप 12 घंटे, महाबोधि मंदिर परिसर के समीप 24 घंटे एवं माया सरोवर नोड 1 के समीप 12 घंटे कार्यरत रहेगा। पर्यटकों को इसकी जानकारी देने हेतु जगह जगह पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। 16 दिसंबर 2018 से 7 जनवरी 2019 तक के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है इसे लागू कर दिया गया है। इस दौरान सभी होटलों एवं वाहनों की चेकिंग नियमित रूप से की जाएगी। आयुक्त महोदय ने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर में व्यक्तिगत एवं निजी प्रचार के लिए किसी तरह का पंपलेट नहीं बांटा जाएगा तथा बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डीएसपी बोधगया सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग करेंगे की स्वास्थ्य शिविर, पार्किंग स्थल कहां-कहां है तथा विशेष परिस्थिति में किस रूट का उपयोग किया जाएगा। इस दौरान सभी शौचालयों का साफ-सफाई 3 शिफ्ट में कराने का भी निर्देश दिया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एस.एस.एल की बैठक की गई। बैठक में महापावन दलाई लामा के आगमन एवं प्रवास के दौरान के लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, सीसीटीवी, कार्केट, वाहन चेकिंग, होटल चेकिंग, स्वास्थ्य शिविर इत्यादि के लिए की गई तैयारी की समीक्षा की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारी को दो DFMD सुरक्षित रखने, मोटरसाइकिल से गश्ती करने, रात में वाहन से गश्ती करने एवं अपने पुलिस बल को अपने स्तर से अन्य जानकारी से संबंधित ब्रीफिंग करा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की समझौता न हो लेकिन पर्यटकों के साथ भी कोई दुर्व्यवहार न हो यह भी ध्यान रखा जाए। बैठक में 159 वीं बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार, बी.टी.एम.सी के सचिव श्री एन. दोरजे, अंतरराष्ट्रीय विमान पतन गया के निदेशक दिलीप कुमार, सिविल सर्जन सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार एवं निकास द्वार का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कालचक्र मैदान में निर्माणाधीन पंडाल एवं तिब्बती धर्मशाला, जहां महापावन दलाई लामा ठहरेगें, का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं आवासन स्थल का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन. दोरजे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।