भाजपा के कहने पर नीतीश बाबू मुख्यमंत्री बने

 सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस कहाँ 

गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,अशोक सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो सरवर खान, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सुरेन्द्र मांझी,जगदीश यादव,रवि यादव आदि ने कहा

Advertisement

दिन- रात सुशासन की रट्ट लगानेवाले, ज़ीरो टॉलरेंस की बाते करनेवाले,मेवा लाल चौधरी के मंत्री बनने के हंगामे के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने कि सिख को दरकिनार कर फिर मंत्रिमंडल के विस्तार में चोरी, अवैध हथियार, आदि मुकदमा दर्ज रहने वालो को मंत्री बना कर जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

      नेताओ ने कहा की यदि पूर्व के शिक्षा मंत्री श्री मेवालाल चौधरी घोटाले के मुकदमा दर्ज रहने से इस्तीफा दे सकते है, तो चोरी, अवैध हथियार रखने वाले, दबंगई के मुकदमा वाले को मंत्रिमंडल विस्तार में फिर मंत्री बनाना न्यायोचित नहीं है।

     नेताओ ने कहा की सूबे कि जनता भाजपा, जदयू के सांप, चूहे के खेल को भी अच्छी तरह समझ रही है, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अकारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा यह बयान आना की भाजपा के कहने पर नीतीश बाबू मुख्यमंत्री बने, अगर भाजपा शाहनवाज हुसैन को मंत्री बना दिया तो जदयू भी आनन फानन में बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक को जदयू में लाकर मंत्री बनने, लोजपा सुप्रीमो के संसदीय क्षेत्र से एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में जगह देना, भाजपा के कुछ वशिष्ठ अनुभवी सभी योगताओ से परिपूर्ण किन्तु जदयू सुप्रीमो की अनिच्छा के कारण मंत्रिमंडल में जगह नहीं देना आदि कई ऐसे उदाहरण जग जाहिर है।

        ➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!