अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज यात्रियों की सुविधा का मुआयना की
Advertisement
Advertisement
हज यात्रा की तैयारी
मंत्री मोहम्मद खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमदने हज यात्रियों की सुविधा का मुआयना की
मुआयने में आयुक्त, डीएम तथा एसएसपी
|
गया : मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, मोहम्मद खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने आज अध्यक्ष, बिहार राज्य हज कमिटि मोहम्मद इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू एवं अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मोहम्मद आमिर सुबहानी, आयुक्त मगध प्रमंडल, पंकज कुमार पाल, जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में हज यात्रियों के लिए बनाए गए पंडाल, शौचालय, स्नानागार, वजू खाना, चिकित्सा शिविर, नियंत्रण कक्ष एवं पार्किंग स्थल का मुआयना किया। मंत्री ने पंडाल निर्माता को सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो पंडाल में ए.सी. लगा दिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्याप्त संख्या में कूलर लगाए जा रहे हैं साथ ही इस बार 3 वाटर एटीएम, दो आर.ओ.भी लगाए जा रहे हैं। एक वाटर एटीएम में चिलर की व्यवस्था कराई जा रही है।
सुविधा और व्यवस्था की सघन निरीक्षण |
शौचालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शौचालय में 3 जुलाई तक फ्लश लगाने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार को दिया। उन्होंने शौचालय, स्नानागार, वजूखाना को कनात से घेरने का निर्देश पंडाल निर्माता को दिया। मंत्री के भ्रमण के दौरान आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा बताया गया कि वजू खाना के नल की ऊंचाई आवश्यकतानुसार छोटा करने का निर्देश दिया गया है और इसे कराया जा रहा है।
हज यात्रियों की सुविधा की गहन मुआयना |
चिकित्सा शिविर के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शिविर में चिकित्सा की सुविधा 24 x7 घंटे रहेगी तीन शिफ्ट में चिकित्सक रहेंगे तथा चिकित्सकों में महिला चिकित्सक भी रहेंगी। जीवन रक्षक दवाओं के साथ आतुर वाहन 24×7 घंटे उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त सर्पदंश का इंजेक्शन भी उपलब्ध है। इसके उपरांत अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा के सभागार में मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अप मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अध्यक्ष बिहार राज्य हज कमिटी, आयुक्त मगध प्रमंडल के साथ सभी पदाधिकारी एवं हज कमिटी के सदस्यों को हार्दिक अभिनंदन किया। इसके पूर्व एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अध्यक्ष, बिहार राज्य हज कमेटी, आयुक्त मगध प्रमंडल एवं जिलाधिकारी गया का पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हज यात्रा की तैयारी के संबंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के आवासन के लिए 250 बेड का पंडाल बनाया गया है। पीएचईडी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा शौचालय, स्नानागार, वजूखाना बनवाए गए हैं। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
मंत्री ने की हज यात्रियों की सुविधा की समीक्षा |
मंत्री जी ने कहा कि एंट्री पॉइंट पर भी एक सीसीटीवी कैमरा रहना चाहिए ताकि पता चल सके कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 4 जुलाई 2019 से 14 जुलाई 2019 तक एयर इंडिया के फ्लाइट से हज यात्री दिल्ली होते हुए मदीना के लिए रवाना होंगे। द्वितीय चरण में 17 से 28 अगस्त तक जेद्दा से दिल्ली होते हुए गया हवाई अड्डा पर हज यात्रियों की वापसी होगी। 4 जुलाई को पहली फ्लाइट सुबह 6:20 पर लगेगी और 7:20 में खुलेगी दूसरी फ्लाइट 7:05 पर लगेगी और 8:05 में खुलेगी। चुकी इस बार रात्रि में भी फ्लाइट है, गया हवाई अड्डा पर नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कस्टम एवं प्रवर्तन निदेशालय के स्टाफ की प्रतिनियुक्ति रात्रि में होनी चाहिए ताकि ससमय सभी कार्रवाई पूरी की जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि हज रुट यात्रा के अनुसार हज यात्री पटना के हज भवन से चलेंगे जहानाबाद के टेहटा में उनका अल्पविराम रहता है वहां से सीधे हवाई अड्डा गया पहुंचते हैं। उनके बस का स्काट सीधे पटना से गया तक किया जाता है।
हज यात्रियों की सुविधा की सघन निरीक्षण |
इसके अतिरिक्त संबंधित जिला के डीएसपी रैंक के पदाधिकारी के द्वारा भी स्कॉट करके लाया जाता है। बताया गया कि हादी हाशमी से हवाई अड्डा तक रजाकारों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था महारानी बस सर्विस के दो बसों से किया जाएगा। पार्किंग के संबंध में मंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के रिश्तेदारों के गाड़ियों की पार्किंग का चार्ज न लिया जाए। साथ ही हज यात्री को दिए जाने वाले भोजन एवं अल्पाहार के संबंध में एयर इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन दिया जा रहा है। गया पटना सड़क के संबंध में आयुक्त, मगध प्रमंडल से मंत्री जी ने कहा कि पटना- गया रोड, एनएच 83 के गड्ढों को एनएचएआई के द्वारा भरवा दिया जाए ताकि हज यात्रियों को किसी तरह का कोई कठिनाई न हो। बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, नगर आयुक्त, गया नगर निगम कंचन कपूर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया शशि भूषण कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा रविशंकर कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य हज कमिटि, मो0राशिद, जिला हज कमिटी के नोडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी, राज्य हज कमेटी के मो0 इस्तियाक अजमल, मोहम्मद नौशाद आलम, मौलाना उमर नूरानी, मोहम्मद अशद परवेज उर्फ कमांडर, नवाब खान, मोहसी करीमी, डॉ0 फरासत हुसैन, मोहम्मद आसिफ,मो0 शाहिद इकबाल सहित तमाम व्यक्ति उपस्थित।