मगध मेडिकल कॉलेज की समीक्षा


मगध मेडिकल कॉलेज के कार्य प्रगति की समीक्षा
Advertisement

‌गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज की समस्याओं एवं कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन एवं चाहरदिवारी के मरम्मति एवं निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 100 बिस्तर वाला एमसीसी भवन तैयार हो गया है। चाहरदिवारी पुराना है तथा उसकी ऊंचाई कम है। दीवार को तोड़कर चोर अंदर कैंपस में घुस जाते हैं। बैठक में बताया गया कि हाल में ही ट्रामा सेंटर के गैस पाइप की चोरी हो गई जिसके कारण ट्रामा सेंटर की कार्य पूर्णता में भी 1 महीने का विलंब हो रहा है। आयुक्त महोदय ने मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी के आलोक में तत्परता से कार्रवाई करने एवं संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि यह प्रसन्नता की बात है कि मेडिकल कॉलेज को 120 चिकित्सकों के पद की स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा आठ सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट की स्वीकृति मिल गई है। पहले 50 चिकित्सक एवं दो विषय पर पोस्ट ग्रेजुएट की कोर्स की पढ़ाई होती थी।

मगध मेडिकल कॉलेज की समीक्षा, AnjNewsMedia
मगध मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक करते आयुक्त 

साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा में संबंधित एजेंसी को चेतावनी दी गई कि यदि स्वच्छता से साफ सफाई नहीं की गई संबंधित एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जाएगा। मगध मेडिकल कॉलेज में बन रहे किचन के संबंध में आयुक्त महोदय ने कहा कि यह बिल्कुल साफ एवं दाग विहीन होना चाहिए। वॉशरूम का जीर्णोद्धार सबसे पहले करने का निर्देश दिया।
200 बिस्तर वाला दो मंजिला एमसीए भवन को मई 2020 तक निर्माण कर उपयोग के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया।
एसटीपी के संबंध में बताया गया कि यह दो एजेंसी द्वारा बनवाया जा रहा है। पानी का पाइप तोड़ दिए जाने के कारण एकेडमिक ब्लॉक में पानी की किल्लत हो गई है। जिसके कारण लैब नहीं चल रहा है। आयुक्त महोदय ने आगे से पूर्ण प्लानिंग कर कार्य कराने का निर्देश दिया।
दवा उपलब्धता की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ओपीडी में 76 प्रकार की दवा के विरूद्ध 60 प्रकार की दवा, आईपीडी में 113 के विरुद्ध 107 प्रकार की दवा एवं ऑपरेशन थिएटर में 36 की जगह 35 प्रकार की दवा उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि दवा की आपूर्ति 3 महीने पर की जाती है। आयुक्त महोदय ने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि किसी भी समय दावा का कोई कमी नहीं होनी चाहिए। रोगी को मिलने वाली भोजन की गुणवत्ता पर सभी चिकित्सकों को नजर रखने का सुझाव दिया। आयुक्त महोदय ने कहा कि मरीज को वैसा खाना न दिया जाए जो स्वयं आप नहीं खा सकते हो।

मगध मेडिकल कॉलेज की समीक्षा, AnjNewsMedia
बैठक में अधिकारियों ने की शिरकत

एंबुलेंस की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के पास अपना कोई एंबुलेंस नहीं है। 102 नंबर के एंबुलेंस से काम चलता है। बैठक में यह भी बताया गया कि बहुत सारे लैब टेक्नीशियन सेवानिवृत्ति होने वाले हैं। एक चिकित्सक ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन है लेकिन उन्हें डिजिटल एक्सरे देखने को नहीं मिल रहा है। आयुक्त महोदय ने इन मशीनों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त ट्रॉली सेवा, कचरा उठाओ, स्वच्छ पेयजल की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने कामर्शियल आरoओo लगवाने का निर्देश दिया तथा वैसे शौचालय का डिजाइन करने को कहा जिसमें पानी का प्रयोग कम होता हो। मेडिकल कॉलेज में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर निगम को अपने नाली का वह पॉइंट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जहां से मेडिकल कॉलेज की दूरी निम्नतम हो तथा दोनों को आधा आधा दूरी तक नाली निर्माण कराने का भी निर्देश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि अस्पताल में 80 सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं। ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए एएसपी को अतिरिक्त जवान तैनात करने को कहा गया साथ ही एक ट्रैफिक प्लान बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर को मेडिकल कॉलेज में एक और अतिरिक्त गेट के लिए निरीक्षण कर जगह का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया
बैठक में उन्होंने एसबीपीडीसीएल को एक सौ केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर सात दिनों में लगाने का निर्देश दिया। इंसीनरेटर में पाए गए खामियां से राज्य स्वास्थ्य समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 14 माह में ग्यारह सौ लाभार्थियों को प्री ऑथोराइजड किया गया है। आयुक्त महोदय ने कहा कि जब प्रतिदिन 120 रोगी अस्पताल में आते हैं तो 1 महीने में कम से कम 1000 लाभार्थी प्री अधिकृत किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत का पैसा भी मेडिकल कॉलेज को मिल रहा है जिसका प्रयोग वह किसी काम में कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए तीन कर्मियों को (आयुष्मान मित्र) को ड्रेस में आई कार्ड के साथ रोगियों को चिन्हित करने के लिए लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी ने बताया कि जी प्लस सिक्स भवन 30 जून 2020 तक पूर्ण हो जाएगा। 500 बिस्तर वाला अतिरिक्त भवन का भी मास्टर प्लान का अवलोकन किया गया।
ब्लड बैंक के संबंध में बताया गया कि यह 24 घंटे कार्यरत है।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम श्री सावन कुमार, आयुक्त के सचिव श्री अफजारूल रहमान, मगध मेडिकल के सुपरिटेंडेंट, आरडीडी श्री स्वम्भू प्रिय, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित तमाम पदाधिकारी एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!