मतगणना दिन गया शहर में वाहनों की इंट्री रूट

लोकसभा चुनाव का 23 मई को है मतगणना, तैयारी पूरी

मतगणना दिन गया शहर में वाहनों की रूट
गया : लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के मतगणना कार्य के अवसर पर विधि व्यवस्था की मद्देनज़र यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है जिसमे गेवाल बिगहा की तरफ से सिकड़िया मोड़ एवं बोधगया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया) पुलिस लाइन मोड़ से बाएं मुडकर सिकड़िया मोड़ – बोधगया एवं अपने गतव्य की ओर जाएंगे। सिकड़िया मोड़ की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया) गया कॉलेज मोड़ (ए०पी० कॉलोनी मोड़) से बाएं मुड़कर आशा सिंह मोड़ , मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड़ होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। लोक सभा चुनाव 2019 के मतगणना कार्य मे भाग लेने वाले सरकारी कर्मी अपने अपने वाहनों को गया कॉलेज खेल परिसर में वाहन पार्क कर मतगणना कार्य हेतु पैदल जाएंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!