मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना किये डीएम |
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस
गया : डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के कर कमलों से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के रूप में तब्दील किया गया है तथा इसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित अंग्रेजी, मराठी, हिंदी एवं अन्य भाषा में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं,को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय यह ट्रेन धनबाद से चलकर से कोल्हापुर तक जाती है। ट्रेन अपने निर्धारित समय 4:50 बजे अपराह्न में गया रेलवे जंक्शन पर पहुंची तथा इसे 5:00 बजे निर्धारित समय पर रवाना किया गया
ट्रेन के सभी बोगी को फ्लेक्स एवं बैनर से सजाया गया है जिसमें खासकर के पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है। साथ ही आम मतदाताओं को भी निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया है। यह ट्रेन जिन स्टेशनों से होकर गुजरेगी उन स्टेशनों पर वहां के संबंधित जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा तथा हरी झंडी दिखाकर उस स्टेशन से रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दीक्षाभूमि मददाता जागरूकता एक्सप्रेस के लोको पायलट
श्री आर के आचार्य, असिस्टेंट लोको पायलट श्री एस सी साधु, चीफ लोको इंस्पेक्टर श्री संतोष कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर तथा उन्हें माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री ललित भूषण रंजन, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्री रविशंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़इक उपस्थित थे ।