मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च

 गया : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मतदान हेतु गया जिले के मतदाताओं को अपना मतदान करने हेतु याद दिलाने के क्रम में आज कैंडल मार्च के द्वारा उन्हें अपने संवैधानिक अधिकार का पालन करते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की गई।

Advertisement

   जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधि के जरिए गांधी मैदान स्टेडियम से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जो विभिन्न मार्गो यथा एपीआर मॉल, समाहरणालय गया, जीबी रोड होते हुए टावर चौक जाकर संपन्न हुआ।

   इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त मतदाताओं को कैंडल मार्च के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय उत्सव जिसकी हमें प्रतीक्षा थी, कल आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय उत्सव यानी मतदान में समस्त जिला के मतदाता गण मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त वर्गों के मतदाताओं को अपना संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है, कृपया इससे वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोमबत्ती जलकर अंधकार को दूर करते हुए प्रकाश देता है उसी प्रकार हम अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को और अधिक प्रकशित करते हुए इसकी नींव को और अधिक मजबूत करेंगे। उन्होंने विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं से अपील किया है कि आप अपने घर से बाहर निकल कर कल मतदान करने के बाद ही जलपान करें।

    उन्होंने दिव्यांग जनों, वृद्ध मतदाताओं, पुरुष मतदाताओं सहित अन्य सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निवेदन किया।

   इस मतदाता जागरूकता अभियान में मानपुर एवं चंदौती क्षेत्र की जीविका दीदी सहित शहरी क्षेत्र के महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को अपने अन्य सगे संबंधी के साथ मतदान करने से संबंधित शपथ दिलाया गया।

   इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाएं उपस्थित थी ताकि शहरी क्षेत्र की महिलाएं अपने घर से बाहर निकल कर कल मतदान करने हेतु प्रेरित हो सके।

   कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा मतदान संबंधी स्लोगन को बोलते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने हेतु संदेश दिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को भी कल प्रातः काल से ही अपने घर से निकल कर अपने मित्रों, सगे संबंधियों के साथ मतदान में हिस्सा लेने का संदेश देने हेतु जिला प्रशासन गया द्वारा प्रयास किया गया है।

   इस कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री सौरभ सुमन यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री शंभू नाथ झा, मीडिया प्रतिनिधि, पदाधिकारी गण, आम नागरिक द्वारा सहयोग दिया गया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!