मतदाता दिवस पर जागरूकता रथ
गया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गया जिला के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तथा अहर्ता प्राप्त युवकों/ युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया। जिससे जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।