मतदाता जागरूकता

मतदाताओं को मतदान हेतु किया प्रेरित

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अंतर्गत स्वीप गतिविधि के तहत आज जिले के सदर प्रखंड के डंकन मध्य विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

Advertisement

मतदाता जागरूकता, AnjNewsMedia, Voter Awareness
गया में चुनावी जागरूकता की हरी-झंडी

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री सौरव सुमन यादव द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वाने, मतदान अवश्य करें, दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा उन्हें मतदान करने सहित निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

मतदाता जागरूकता, AnjNewsMedia, Voter Awareness
मेंहदी लगा कर मतदाताओं को जगाया 

सहायक समाहर्ता एवं नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप कोषांग द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली गया नगर निगम क्षेत्र के वैसे मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को प्रेरित करेंगे जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत बहुत कम था। प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है साथ ही रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से भी मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। 

मतदाता जागरूक रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्लोगन को बोलते हुए बैनर के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक समाहर्ता ने कहा कि मतदान करना हम सबों का संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य दोनों है। जिले के सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदान करने हेतु उन्हें शिक्षित, प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मतदाताओं को जागरूक, शिक्षित एवं प्रेरित करने हेतु संपूर्ण जिले के सभी 10 विधानसभाओं में स्वीप गतिविधि के तहत सितंबर तथा अक्टूबर माह में (मतदान दिवस) तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

सभी कार्यक्रम में कोविड-19 के तहत भारत निर्वाचन आयोग तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग किया जाएगा। मतदाता जागरूकता संबंधी सभी कार्यक्रमों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया है।

सहायक समाहर्ता श्री सौरव सुमन यादव ने जिले के मतदाताओं से अपील किया है कि वह अभी से ही मतदान एवं निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें ताकि वे आसानी से मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत दे सकें।

उन्होंने विशेषकर दिव्यांग मतदाता एवं युवा मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपना मत अवश्य दें। भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन गया द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप, शेड, व्हीलचेयर एवं अन्य सुविधाओं का व्यवस्था किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री शंभू नाथ झा सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अवसर पर मतदाताओं विशेषकर युवा एवं छात्र मतदाताओं को जागरूक करने एवं इनके माध्यम से अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु संदेश देने के उद्देश्य से जिले में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितंबर 2020 को किया जा रहा है।

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के एक ग्रुप तथा वर्ग 11 से महाविद्यालय स्तर तक के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं।

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में भाग ले सकते हैं। वर्ग 9 एवं 10 के निबंध प्रतियोगिता का विषय होगा:- मतदान एक राष्ट्रीय त्योहार (इलेक्शन ए नेशनल फेस्टिवल) तथा वर्ग 11 से महाविद्यालय स्तर तक के प्रतिभागियों के लिए निबंध का विषय होगा:- लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार का महत्व (वोटिंग एंड इट्स इंपॉर्टेंट फॉर डेमोक्रेसी)

उक्त ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सरकारी तथा निजी विद्यालय /महाविद्यालय के छात्र भाग ले सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग के दूरभाष संख्या 8789545004 पर संपर्क किया जा सकता है। 

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के कारण जिले के समस्त विद्यालय/ महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं।

-@AnjNewsMedia-




Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!