मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये कैम्प में 772 आवेदन
Advertisement
Advertisement
वापस लौटे मजदूरों के लिए आयोजित किये गए कैम्प
गया: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर गया जिला अंतर्गत बाहर से आए हुए ऐसे मजदूर जिनका नाम मतदाता सूची में किन्ही कारणों से सम्मिलित नहीं हुआ है, उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है, जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (BLOs) को निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता देते हुए प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु उनके घर-घर जाकर संपर्क स्थापित कर उनसे प्रारूप-6 में आवेदन पत्र प्राप्त करें। इस कार्य को शत-प्रतिशत सफलता पूर्वक संपन्न किए जाने के लिए विशेष अभियान कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्तर, मतदान केंद्र स्तर पर चलाया गया। यह कार्यक्रम आज सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चलाया गया। जिसमें गया जिला अंतर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रपत्र 6 के कुल 772 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। विधानसभा 225-गुरुआ में फॉर्म 6 के कुल 39 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ, 226-शेरघाटी में 42, 227-इमामगंज में 66, 228-बाराचट्टी में 114, 229-बोधगया में 202, 230-गया शहर में 78, 231-टिकारी में 93, 232-बेलागंज में 36, 233-अतरी में 83 एवं 234-वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 19 व्यक्तियों से प्रपत्र 6 में आवेदन प्राप्त किए गये हैं।
इसके साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी कैंप में मतदाता सूची के प्रपत्र 6, प्रपत्र 7, प्रपत्र 8 एवं प्रपत्र 8 (क) के आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें प्रपत्र 6 के 1490, प्रपत्र 7 के 511, प्रपत्र 8 के 511 एवं प्रपत्र 8 (क) के 55 व्यक्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं।