गया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में सभी मतदान केंद्रों पर प्रथम चरण में ही 28 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। एक ही चरण में मतदान होने के कारण एक बार में अत्यधिक कर्मियों की आवश्यकता है।
अब तक दो बार मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा चुका है, फिर भी कई कर्मियों के द्वारा निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही बरती जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने गंभीरता से लिया है तथा आदेशित किया है कि *जो कर्मी दिनांक 19 अक्टूबर 2020 तक उपस्थित होकर योगदान नही करते हैं, तथा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करते हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरपी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।* इसी क्रम में अनुपस्थित कर्मियों के नियंत्रित पदाधिकारी को भी योगदान कराने हेतु आदेश दिया जा चुका है।
17 अक्टूबर 2020 को अनुपस्थित पाए गए कर्मी का नाम इस प्रकार है संजीव प्रसाद, अरविंद प्रसाद, मुकेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, कविता कुमारी, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद रिजवान अहमद, अमरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, प्रशुराम कुमार, रमेश चंद्र पाठक, गौतम कुमार, अरविंद कुमार सिंह, राम प्रभाव दुबे, अनिल कुमार चौधरी, स्वरूप विशगरु, दाउद अहमद, रविंद्र रविदास, रीना कुमारी, मंजू कुमारी, डॉक्टर एसएन चौधरी, मोहम्मद जाकिर हुसैन, महेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, प्रभा शंकर, मनोज कुमार, विजय कुमार आजाद, मोहम्मद अकबर आलम, सुरेंद्र कुमार, परशुराम चौधरी, चंद्रशेखर पंडित, राजकुमार चौधरी, राम प्रसाद, नंदलाल, अनिल कुमार शर्मा, शिवजी सिंह, राम प्रसाद, अरुण मांझी, लालजी रजक, तनमय कुमार, विलेनस सर्जन, रामस्वरूप पासवान, श्याम किशोर कुमार, कैलाश प्रसाद, शत्रुघन कुमार, रामचंद्र चौधरी, मुकेश कुमार सिंह एवं राजेश कुमार है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया ने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से हमारे सभी मतदान कर्मी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है।
➖AnjNewsMedia