गया : महागठबंधन ( कांग्रेस + राजद + सी पी अाई + सी पी अाई एम + माले ) द्वारा आयोजित ” मानव श्रृंखला ” ऐतिहासिक हुआ ।
तीनो किसान विरोधी काले कानून सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित महागठबंधन का ” मानव श्रृंखला ” का कार्यक्रम गया के जी टी रोड डोभी से मखदुमपुर सहित पूरे जिला के सभी राष्ट्रीय मार्ग, राज्य मार्ग, ग्रामीण सड़कें, प्रखंड, पंचायत, गांव, मुहल्ले सभी जगहों पर ऐतिहासिक रहा, जिसमें लोगो का जनसैलाब कतारबद्ध होकर घंटो खड़े रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, दामोदर गोस्वामी,शिव कुमार चौरसिया, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,नारायण कुमार सिंह,धीरज कुमार वर्मा,मो अजहरुद्दीन, बबलू कुमार, बैजू गुप्ता,श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, कृष्णा कानू,सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, आदि गया शहर के हृदय स्थल मानव श्रंखला का केंद्र बिंदु गांधी चौक पर झंडा, बैनर के साथ कतारबद्ध होकर घंटो लाइन लगा कर खड़े रहे।
नेताओ ने कहा को विगत दो माह से ज्यादा दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस पार्टी सहित महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी सड़क से संसद तक समर्थन देते हुए कदम से कदम मिलाकर साथ दे रहे है, तो दूसरी केंद्र एवम् राज्य कि गूंगी, बाहरी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है, मोदी सरकार किसानों से ग्यारह बार वार्ता के नाम पर छलावा किया, तथा गणतंत्र दिवस के दिन सभी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद भी केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरी तरह सोई रही तथा ऐतिहासिक लाल किला पर एक साजिश के तहत उपद्रव कराने से पूरा देश सर्मशार हुआ, तथा उस वाक्य को दूसरा रंग देकर महीनों से अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को सभी बॉर्डर पर से जबरदस्ती हटाने की साजिश करने लगे जिसे हमारे अन्नदाता सफल नहीं होने दिए बल्कि और दुगनी ताकत से आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण कर रहे है, जिसमें बिहार के आज का ऐतिहासिक मानव श्रंखला से आंदोलन को पूरे देश में बल मिलेगा।
नेताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया, उनकी यह कथन ” भारत की आत्मा गांवों में बस्ती है ” तथा देश के किसान भारतवासियों के अन्नदाता है, को जन, जन तक पहुंचाने की आवाज उनकी शहादत दिवस पर विशेष गीत रघुपति राघव राजा राम गा कर समाप्त किया गया।
➖AnjNewsMedia