राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर आयोजित महागठबंधन के मानव श्रंखला को ऐतिसासिक बनाने हेतु जनजागरण
गया : कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली ” मानव श्रंखला ” कार्यक्रम में किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र, महिलाएं, व्यवसाई, सहित आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रचार, प्रसार एवम् जनजागरण अभियान चलाया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, युवा कांग्रेस के विशाल कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, राहुल कुमार, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, सुरेन्द्र मांझी,अरुण कुमार पासवान, डॉ हामिद हुसैन, जमीर शहीदी, विनोद बनारसी, मो सरवर खान, मो इकबाल,आदि ने गया शहर के टॉवर चौक, गांधी चौक, पंचायती अखाड़ा, सिक्स लेन पुल, स्टेशन, डेल्हा, अम्बेडकर पार्क आदि जगहों पर किसान विरोधी कानून के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए आमजन से कल के मानव श्रंखला में भाग लेने की अपील की।
नेताओ ने कहा की आज केंद्र कि मोदी सरकार एवम् राज्य की नीतीश सरकार,किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान की जायज मांगों को नजरंदाज कर, हमेशा सुनियोजित साजिश के तहत कुचले , दिग्भर्मित करने की कोशिश करते है।
नेताओ ने कहा की महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, सी पी अाई, सी पी अाई एम, माले के नेता कार्यकर्ता चट्टानी एकता बना कर गांव, गांव, घर, घर में मानव श्रंखला में भाग लेने के लिए लोगो से अपील कर रहे है।
नेताओ ने कहा को बिहार शुरू से ही आंदोलन की उर्वरा भूमि रही है, जहां से अभी तक तक के देश के सभी आंदोलनो जन, जन तक पहुंचाने का काम हुआ है, कल का मानव श्रंखला भी ऐतिहासिक होगा जिसका प्रभाव पूरी देश, दुनिया में फैलेगी।
➖AnjNewsMedia