प्रचार रथ
प्रचार रथ को हरी झंडी |
गया : आम जनता को सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराने एवं उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया बताने के उद्देश्य से बिहार सरकार से प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखलाने एवं बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन तथा शराबबंदी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा विशेष प्रचार जागरूकता रथ जिला के सभी नगर निकाय के सभी वार्डों, सभी पंचायत के तीन-तीन ग्रामों में प्रदर्शित करने हेतु चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गया नगर निगम के सभी 53 वार्डों में कार्यक्रम प्रदर्शन करने हेतु महापौर गणेश पासवान एवं उप निदेशक जनसंपर्क मगध प्रमंडल नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशेष प्रचार जागरूकता रथ को रवाना किया गया।