म्यांमार के मेजर जनरल सो टिंट निंग ने महाबोधि मंदिर में की पूजा
Advertisement
महाबोधि मंदिर में म्यांमार के मेजर जनरल ने की पूजा-अर्चना |
गया : मेजर जनरल सो टिंट निंग, आर्मी कमांडर, उत्तर पश्चिमी कमान, म्यांमार सेना के नेतृत्व में म्यांमार के उच्च स्तरीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने आज सैन्य कूटनीति के तहत, 18 सदस्य दल के साथ दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का भ्रमण की तथा म्यांमार मठ में प्रार्थना भी किया। इस यात्रा से भारत तथा म्यांमार के सशस्त्र बलों के बीच समृद्ध सांस्कृतिक ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति
महाबोधि मंदिर परिसर! म्यांमार के सदस्यगण |
म्यांमार मठ में प्रार्थना किये म्यांमार के मेजर जनरल सो टिंट निंग |