लोकशक्ति पार्टी (लो ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने गया जिलाधिकरी को माँग पत्र सौंपी
Advertisement
Advertisement
माँग पत्र में मोहड़ा प्रखंड के कई मुद्दों को किया गया है शामिल
युवा नेता पवन कुमार ने माँग पत्र में मोहड़ा प्रखंड के रखे कई मुद्दे |
(1) तपोवन विकास प्राधिकरण बनाया जाय ताकि तपोवन का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।
(2) मोहड़ा प्रखण्ड मे स्थित सेवतर के हाई स्कूल मैदान का चारदीवारी का निर्माण अविलंब कराया जाय।
(3) सेवतर मे PHED द्वारा निर्मित पानी की टंकी को अविलंब चालू किया जाय।
(4) क्षेत्र मे पीने के पानी हेतु हैंडपंप की बोरिंग कम से कम 250 -300 गहरा किया जाय ताकी जल स्तर सूखने की समस्या नहीं हो।
(5) किसानों को धान का बीज समय से वितरण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने
(6) पहाड़ किनारे बसे महादलित के गॉंवों मे पीने के पानी की अविलंब आपूर्ति की जाय की अपनी माँगें रखी।
लोकशक्ति पार्टी (लो ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि उक्त समस्या के निदान से आमजनों को राहत मिलेगी और विकासात्मक कार्य की प्रगति भी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रयासरत हूँ, ताकी विकास से वंचित क्षेत्र विकसित हो सके। जिसके लिए हमारी पहल निरंतर जारी है।