Gaya : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में घरेलू गैस की कीमत कम करने एवम् उपभोक्ताओं के बैंक खातों में नियमित पूरी सब्सिडी की राशि भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, बबलू कुमार ,दामोदर गोस्वामी ,शिव कुमार चौरसिया, मो सरवर खान, विनोद बनारसी, लाडला आलम, मो इकबाल, सुजीत गुप्ता, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी शांति देवी, अनुराधा कुमारी, सोनी देवी, आदि ने कहा कि घरेलू गैस की कीमत में लगातार वृद्धि होने से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, लोगो के बैंक खातों में नियमित रूप से सब्सिडी कि राशि नहीं आ रही है, सब्सिडी के नाम पर कभी 75 ₹ तो कभी 125 ₹, की रकम भेज कर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है।
नेताओ ने कहा की सरकार अविलंब तेल कंपनियों से पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि कम करने का आदेश दे, साथ ही साथ पूर्व की भांति तेल कंपनियों को सब्सिडी राशि देकर लोगो को गैस उपलब्ध कराए ।
– AnjNewsMedia