सामाजिक चेतना जगाने की ठानी
मानवाधिकार के लिए मुहिम छेड़ी डा. मंटू मिश्रा संकल्पित हो निकल पड़े लोगों को जागरूक करने |
गया : वजीरगंज में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य डॉ मंटू मिश्रा ने कहा कि मानवाधिकार की कसौटी पर चलने से हीं समाज में समरसता आएगी। इसके लिए समाज में व्यापक पैमाने पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि मानवाधिकार समाज का आइना है हीं एकता की सूत्र भी। जिससे समाज संयमित तरीक़े से चलता है। जिससे समाजिकता का भाव लोगों में समाहित होता है। जो अपने अधिकार को बल देता है। उन्होंने आगे कहा कि मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। मानवाधिकारों के हनन की बढ़ती घटनाओं के कारण ही समाज में अपराध पनप रहा है। उसे रोकना प्राथमिकता है। बेलगाम भ्रष्टाचार आम जन मानस की समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों एवं नौकरशाहों की लापरवाही विकास कार्यों के प्रति उदासीनता सोचनीय है। जो मानवधिकारों की रक्षा पर सवालिया निशान है। जागरूकता की संजीवनी से समाज को दुरूस्त करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर कोई दल या सामाजिक संगठनों ने सामाजिक चेतना जगाने के लिए जंग नहीं छेड़ी। जो काफी चिंतनीय है। इस मुहिम को अंजाम देंगे संकल्प के साथ, ताकी लोग अपनी हक के प्रति जागरूक हो सकें। बैठक में मुन बाबा, रंजित सिंह, सोमर सिंह, नवलेश यादव, पप्पु राजवंशी, मुकेश सिंह, पप्पु सिंह इत्यादि शिरकत किये।