*मालवीय तथा वाजपेयी का जन्मदिवस मना*
चाणक्य परिषद द्वारा औरंगाबाद स्थित अनुग्रह नारायण नगर टाउन हॉल में आयोजित महामना मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा पंडित मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी आधुनिक भारत के वास्तविक जनक थे। दोनों महापुरुषों का योगदान किसी से भी कम नहीं था। फर्क सिर्फ इतना था कि जहां महामना मालवीय ने आजादी से पहले ही देश को बनाने का काम किया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने आजादी की लड़ाई के साथ स्वतंत्रता के बाद देश के निर्माण का काम किया।