मुंगेर लोकसभा में जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता का तूफानी जनसंपर्क
गया : मुंगेर लोकसभा में धुँआधार चुनावी प्रचार जारी है। इस चुनावी जनसंपर्क में जुटे हैं जदयू के युवा प्रवक्ता प्रगति मेहता। वे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जमालपुर विधानसभा के डकरा, सतखजुरिया, फरदा एवं परहम और सूर्यगढ़ा विधानसभा के सुंदरपुर, अमरपुर, मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा, वंशीपुर, अरमा, कजरा बाजार, खैरा, कोनिपार, नदी कान्ही और मानिकपुर में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्टी के मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा और कजरा के चुनावी कार्यालय भी गए और कार्यकर्ताओं से मिले। जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता ने एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह के पक्ष में डोर-टू-डोर जाकर युद्धस्तर पर जनसंपर्क किये। जदयू युवा नेता प्रगति ने जनसंपर्क दौरान कहा चुनावी हवा एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा संकल्प हमारा, एनडीए दुबारा।
जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता का डोर-टू-डोर तूफानी जनसंपर्क