मुखिया की पहल से पंचायत विकसित

 मुखिया खंजना की पहल से बनता शवदाह 
Advertisement

गया : वजीरगंज प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत केनारपहाड़पुर के मुखिया खंजना कुमारी द्वारा ढ़ाढ़र नदी के तट पर केनारडीह श्मशान घाट के पास पंद्रहवीं वित्त योजना के आवंटित राशि से शवगृह का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

मुखिया की पहल से पंचायत विकसित, AnjNewsMedia, Panchayat Kenarpaharpur
केनारपहाड़पुर पंचायत में बनता शवदाह गृह 

मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष एवं जदयू युवा विंग के प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हुआ है।

शवदाह के निर्माण से केनार ग्राम के वार्ड नंवर 12,13,14, तथा 15 के ग्रामीणजन लाभान्वित होंगे। इस से पंचातवासियों में खुशी है। क्योंकि शवदाह नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी।

खास कर बरसात के दिनों में ज़्यादा परेशानी होती थी। जिससे अब मुक्ति मिल जाएगी। पंचायत प्रतिनिधि के अहम सहयोग से यह कार्य धरातल पर उतरा है। ग्रामीणों की यह चीर- प्रतीक्षित मांग थी, जो पूरा होने के कगार पर है

महिला मुखिया खंजना की पहल से पंचायत विकसित होता जा रहा है। सरकारी योजना से पंचायत में विकास विकसित हो रहा है। जिससे पंचायत सरकार की मुख्यधरा से जुड़ता जा रहा है

➖@AnjNewsMedia➖

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!