मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 95 लाभुकों को डीएम ने दी चयन पत्र

गया : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न प्रखंडों के 95 आवेदकों को सवारी वाहन क्रय करने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से फतेहपुर प्रखंड के जगजित पासवान, राजीव मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अमित कुमार, डुमरी चट्टी के नरेश प्रसाद,रवि रंजन कुमार, किनार चट्टी के सतेंद्र मांझी, कठीआंध के आनंद कुमार, शंकरपुर के सच्चिदानंद रिखियासंन, लोघवे के बहादुर राजवंशी, रूपीन के मनोज कुमार एवं विनोद राम को चयन पत्र प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम गया ईश्वरचंद्र शर्मा एवं उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी द्वारा भी अनेक लाभुकों चयन पत्र को प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 5-5 लाभुकों को तीन पहिया या चार पहिया सवारी वाहन स्वरोजगार हेतु खरीदने के लिए अधिकतम एक लाख रुपये या लागत राशि का आधा जो भी अधिकतम होगा सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिया जाएगा। चाइनीस लाभुकों के लिए वाहन क्रय करवाने के लिए विभिन्न वाहन एजेंसियों एवं वित्त पोषण हेतु एलडीएम के माध्यम से विभिन्न बैंकों से समन्वय में स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!