मुख्यमंत्री नीतीश की सकारात्मक पहल

योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारम्भ
Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा प्रक्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारम्भ किया।

मुख्यमंत्री नीतीश की सकारात्मक पहल, AnjNewsMedia, CM Nitish Kumar, VC, Patna, Bihar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो कन्फ्रेंसिंग 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग को आज विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं।

आज 1341.31 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, 3130.54 करोड़ रुपये की जर्जर तार बदलने की योजना का लोकार्पण एवं 383.52 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश की सकारात्मक पहल, AnjNewsMedia, CM Nitish Kumar, VC, Patna, Bihar, Gaya DM
गया में सीएम के वीडियो कन्फ्रेंसिंग का अवलोकन करते डीएम 

इस अवसर पर गया ज़िला अंतर्गत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दो विद्युत शक्ति उप केंद्र का उद्घाटन सम्मिलित है जिनमे 8.83 करोड रुपए की लागत से 2×5 एम०भी०ए० क्षमता वाले डी०डी०यू०जी०जे०वाई० परियोजना के तहत डोभी प्रखंड अंतर्गत करमौनी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं 7.78 करोड रुपए की लागत से 2×5 एम०भी०ए० क्षमता वाले डी०डी०यू०जी०जे०वाई० परियोजना के तहत इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी मैं विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, विधायक, गुरुआ राजीव नंदन, अधीक्षण अभियंता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एवं बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


दिव्यांजनों के बीच बंटेगा मोटराइज्ड ट्राई साईकल

गया : सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया द्वारा पत्र जारी कर बताया गया कि गया ज़िला में योग्य दिव्यांजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साईकल वितरण किया जाना है। इच्छुक दिव्यांगजनों जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं, आवेदन पत्र इस सूचना के प्रकाशन के 7 दिनों के भीतर निश्चित रुप से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ जमा करना सुनिश्चित करें।

● दिव्यांगजनों की दिव्यांगता 80% या उससे अधिक होने का प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

● दिव्यांगजन/अभिभावक की आय 20 हज़ार तक होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। इससे अधिक आय वाले ट्राई साइकिल पाने के पात्र नहीं होंगे।

● आवेदन पत्र में आवेदक का दिव्यांगता दर्शाती हुई दो फोटो।

● आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ ईमेल adssgaya2015@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है।

विशेष जानकारी के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गया से संपर्क किया जा सकता है।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!