*मुख्यमंत्री ने की समाजवादी नेता के मूर्ति अनावरण*
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के रासपुर पतसिया गाँव में दो समाजवादी नेता स्व. राणा गजाधर तथा स्व. जनार्दन सिंह के मूर्ति का अनावरण किये। मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, भवन निमार्ण म़ंत्री महेश्वर हजारी,जदयू विधान पार्षद राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री रामलखन महतो और जदयू जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद अश्वमेध देवी समेत अन्य नेता शिरकत किये।- AnjNewsMedia