मुख्यमंत्री से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग

लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र किया प्रेषित
Advertisement

ऐसे स्मार्ट प्रमाण- पत्र कार्ड की व्यवस्था होने से आमजनों की समस्या का होगा निदान : लेखक- पत्रकार अंज

मुख्यमंत्री से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग
गया : बिहार प्रदेश के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के निवासी लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र प्रेषित कर माँग की है कि जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए ‘डिजिटल स्मार्ट प्रमाण- पत्र कार्ड’ निर्गत किया जाना चाहिए। उक्त आधुनिक व्यवस्था जनहितकारी होगी। लेखक- फिल्मी पत्रकार बाबू अंज ने पत्र में लिखा है कि इंडिया डिजिटल दौर में बढ़ चुका है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री सह विकास पुरूष नीतीश कुमार जी से मेरी माँग है कि जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए ‘डिजिटल स्मार्ट प्रमाण- पत्र कार्ड’ निर्गत करने की आधुनिक नवीनत्म व्यवस्था की जानी चाहिए। उक्त तीनों प्रमाण पत्र व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है। ऐसे स्मार्ट प्रमाण- पत्र कार्ड की व्यवस्था होने से आमजनों की समस्या का निदान निकल पाएगा। जो समाज के लिए वरदान साबित होगा। श्रीमान् मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मेरी उक्त माँग पर गहन विचार करने की कृपा करें। जो जनहितकारी होगी।
मुख्यमंत्री से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग
लेखक-पत्रकार अंज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग की
उन्होंने मुख्यमंत्री से डिजिटल स्मार्ट सर्टिफिकेशन कार्ड की मांग की है। सच, बदलते दौर की दुरूस्त व्यवस्था होगी। क्योंकि उक्त तीनों प्रमाण- पत्र बनवाने में लोगों को काफी दिक्कतों की सामना करनी पड़ती है। सरकार अगर ऐसी आधुनिक व्यवस्था कर देती है तो आमजनों की बहुत बड़ी समस्या का सहज समाधान निकल जाएगी। जिससे लोग झंझट मुक्त हो जाएँगे। वहीं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने से लोगों को छुटकारा भी मिल जाएगा। जाहिर हो उक्त तीनों प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को भारी मुश्किल से जूझना पड़ता है। देखना है कि उक्त जनहितकारी माँग पर बिहार सरकार किया संज्ञान लेती है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!