एसएसबी जवानों के साथ बीडीओ राजमिति पासवान ने की फ़्लैग मार्च |
गया : चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए 17 मई की शाम थमेगा चुनाव प्रचार, चुनाव के आख़िरी सातवें चरण का मतदान यहाँ 19 मई को होगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र अतरी विधानसभा में सीमा सुरक्षा बल को तैनात की गई है। इस क्षेत्र में ऐसी कई बुथ हैं जो संवेदन हीं नहीं, अति संवेदनशील बूथों में शामिल है। वैसे बूथों पर प्रशासन की कड़ी नज़र है। एसएसबी के जवानों समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गाँवों का भ्रमण किये। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति क़ायम रखने के लिए मोहड़ा में एसएसबी के जवानों ने की फ़्लैग मार्च।
चुनाव के मद्देनजर जवानों ने पूरी सक्रियता के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सँभाली है कमान। अतरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होना है। इसी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बलों ने मोहड़ा के जंगली इलाके में फ्लैग मार्च की। जो विेभिन्न सुदूरवर्ती इलाके से गुज़री।
अपराध पर नकेल कसने के लिए एसएसबी के जवान क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। इतना हीं नहीं सड़क मार्ग से गुज़रने वाली छोटी- बड़ी वाहनों की भी सघन जाँच- पड़ताल की, ताकी अवैध हथियार ले जाने वाले दबोचे जा सकें। मतदान की तैयारी के तहत सीमा सुरक्षा बलों की एक कंपनी पहुँची है। जो वाहनों की जाँच सहित क्षेत्र की चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है।
विदित हो जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अतरी विधानसभा आता है। वहाँ 19 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होना है। चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से चौकस है। जाहिर हो अंतिम चरण के मतदान के लिए 17 मई की शाम को चुनाव प्रचार थमेगा। चुनाव के आख़िरी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगी। जिसकी कड़ी पुख्ता तैयारी की गई है।
एसएसबी की एक कंपनी, अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए तैनात है। अतरी में चुनाव की फूलप्रूफ प्रशासनिक तैयारी है। अंतिम चरण का चुनावी दंगल सफलतापूर्वक समापन की ओर बढ़ा है। एसएसबी के कंपनी कमांडेंट एस. के. सरकार ने चुनावी सुरक्षा में अपनी एक कंपनी सुरक्षा बलों के साथ कमान संभाले हुए हैं। उनके साथ फ़्लैग मार्च में मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान, अतरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सहित सभी सेक्टर दंडाधिकारियों ने शिरकत की। अतरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निर्भीक, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान के लिए कमर कस ली है प्रशासन। फूलप्रूफ प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की तैयारी है।
मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि 19 मई को होने वाले मतदान के लिए पूरी कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था है। इसके मद्देनजर एसएसबी की एक कंपनी मतदान की सुरक्षा क्षात्र लिए यहाँ पहुँची है। जो क्षेत्र में फ़्लैग मार्च भी की। तमाम बूथों पर कड़ी सुरक्षा बहाल रहेगी। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार हैं हम सब।
इस अंतिम चरण के मतदान उपरांत आगामी 23 मई को होने वाले मतगणना पर लोगों की निगाह टीकी है। ज्ञात हो ईवीएम में क़ैद जनता मालिक की फ़ैसले के पिटारे से निकले हुए बहुमत से प्रत्याशियों के भीड़ के बीच से लोकसभा वार किसी एक उम्मीदवार का राजनैतिक भाग्य का सितारा चमकेगा, वो दिन दूर नहीं। अब चुनावी दंगल के फ़ैसले के परिणाम का बारी नज़दीक आ चुका है। बस, थोड़ा और इंतज़ार ! अबकी बार किसकी सरकार।