ज्ञान-मोक्ष की भूमि गया पधारे म्यांमार के राष्ट्रपति
गया : पूजा के साथ हीं म्यांमार के राष्ट्रपति महामहिम यू मिंट तथा उनकी धर्मपत्नी दाऊ चोचो का दो दिवसीय बोधगया परिभ्रमण शुरू।
राष्ट्रपति 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हैं। 3 कैबिनेट मिनिस्टर और एक रखेन स्टेट के मुख्यमंत्री, इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के यूनियन मिनिस्ट्री यू क्वाये तेन, रिलीजियस ऑफ एंड कल्चर केंद्रीय मंत्री Thura u Aung Ao, तथा ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन विभाग के केंद्रीय मंत्री टनंद सीन माउंड भी शामिल हैं। ज्ञान एवं मोक्ष की पावन धरती पर म्यांमार के राष्ट्रपति महामहिम यू मिंट का पदार्पण हुआ।
म्यांमार के राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर तथा बोधिवृक्ष की छांव में किये बुद्ध की पूजा-अर्चना |
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, गया के सांसद विजय कुमार, आयुक्त मगध प्रमंडल गया असंगबा चुबा आओ, पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र राकेश राठी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी दाउ चो चो तथा 28 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, जिनमें 3 कैबिनेट मिनिस्टर और एक रखेन स्टेट के मुख्यमंत्री शामिल थे। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के छात्राओं द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति का अभिनंदन किया।
म्यांमार के राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर में किये बुद्ध की पूजा |
स्वागत करते मंत्री तथा डीएम,इस मौके पर डीएम ने प्रदान किये स्मृति चिन्ह |
स्वागत स्थल पर भारत एवं म्यांमार के झंडे लगाए गए थे। डीपीएस स्कूल के छात्राओं ने हवाई अड्डा परिसर के बाहर कतार बद्ध होकर भारत एवं म्यांमार के राष्ट्रीय झंडा हिलाकर महामहिम राष्ट्रपति का हार्दिक अभिनंदन किया। महामहिम राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर पहुंचकर महात्मा बुद्ध की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने 3 फीट की भूमि स्पर्श मुद्रा की बुद्ध प्रतिमा भेंट की। इसके उपरांत वे बोधिवृक्ष का नमन किया तथा संक्रमण, राजयतन, मुचलिन्द सरोवर एवं मेडिटेशन पार्क,मंदिर का फोटो गैलरी का भ्रमण किया। मेडिटेशन पार्क में उन्होंने घंटा भी बजाया।
म्यांमार के राष्ट्रपति ने बजाया धार्मिकता की घंटा |
महाबोधि मंदिर के स्वागत कक्ष में सरकार की ओर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि म्यांमार से बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु एवं पर्यटक गया आते हैं। जिलाधिकारी ने बोधगया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया के विकास में व्यक्तिगत रुचि रखते हैं। बोधगया में एक विश्व स्तरीय कन्वेंशन हॉल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महाबोधि मंदिर के डेवलपमेंट के लिए बोधगया टेंपल मनेजमेंट कमिटी बनाया गया है। हमारी कोशिश रहती है कि बाहर से जो भी श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपति म्यंमार को महाबोधि मंदिर का स्मृति चिन्ह प्रदान किया, गया के सांसद विजय कुमार ने उनकी धर्मपत्नी म्यंमार की प्रथम महिला श्रीमती दावो चो चो को बुद्ध की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह प्रदान किया, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया कॉफी टेबल बुक तथा महाबोधि वृक्ष का पत्ता प्रदान किया, आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा म्यांमार के तीनों कैबिनेट मिनिस्टर एवं मुख्यमंत्री को महाबोधि मंदिर के स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं दोनों देश के उच्च अधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट : अशोक कुमार अंज, लेखक- पत्रकार
प्रस्तुति : अंज मीडिया