यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता

 गया : गया जिले में यातायात सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने, वाहन चालकों/वाहन मालिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों से विस्तारपूर्वक अवगत कराने हेतु जिले में 1 से 7 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया है।

Advertisement

          आम जनों को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देने हेतु जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों एवं पंचायतों/गांव के लिए रवाना किया गया।

          इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, गया ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी न होने एवं सड़कों पर गलत ढंग से वाहन चलाने, ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी न होने एवं असावधानी के साथ वाहन चलाने के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं होती है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को, वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी, हेलमेट का उपयोग, वाहन पर निर्धारित यात्रियों के बैठने तथा ट्रैफिक सिग्नल संबंधी बातों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा/ वाहन चालन कर सकें।

          उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सात दिवसीय *रोड सेफ्टी क्लिनिक* का भी आयोजन किया गया है, जो प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर अस्थाई रूप से संचालित है, जिसमें रेलवे स्टेशन, गया, सिकरिया मोड़, बस स्टैंड में अस्थाई रोड सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया जा चुका है। कल दिनांक 4 फरवरी को गांधी मैदान, गेवाल बिगहा बस स्टैंड, दिनांक 5 फरवरी को मुफस्सिल मोड, दिनांक 6 फरवरी को बोधगया गोलंबर एवं दिनांक 7 फरवरी को टावर चौक, गया में रोड सेफ्टी क्लिनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

          इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद द्वारा बताया गया कि लोग यातायात के नियमों का पालन, सीट बेल्ट/हेलमेट का उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान इत्यादि सावधानी/कार्यों को समझे तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों यथा परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम फरवरी माह में आयोजित किए जाएंगे। 

          इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, गया श्री इंद्रवीर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभूनाथ झा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!