राजगीर में चलेगा राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) की तीन दिवसीय राजनीति पाठशाला
Advertisement
Advertisement
राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) के कार्यकर्ताओं की राजनीति की पाठशाला की तैयारी ज़ोरों पर जारी है। आगामी 5 से 7 फरवरी तक तीन दिवसीय पाठशाला राजगीर में चलेगी। आज राजगीर में तैयारी समिति की बैठक हुई। जिसमें नेताओं ने शिरकत की। इस मौके राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) के युवा समता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने बताया कि पार्टी को मजबूति प्रदान करने के लिए राजनीति पाठशाला आयोजित की जा रही है। जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। इस पाठशाला में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और राजनीति का गुर सिखेंगे। यह बहुत हीं अहम व खास पाठशाला होगी, उन्होंने कहा यह अनोखा पहल है, जिससे कार्यकर्ताओं को विशेष लाभ मिलेगा।