नेताओ ने कहा की किसान विरोधी कानून एवम् डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की मूल्य वृद्धि वापस कराने की मांग को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सडाकत आश्रम से 12:00 बजे दिन में विशाल राजभवन मार्च निकलेगा।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी विगत पच्चास दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में लगातार संघर्ष चला रही है, तो दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल , घरेलू गैस के दाम में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार के साढ़े छह वर्षो के दौरान किसान, मजदूर, नौजवान या आमजन जब भी अपने जायज मांग को लेकर संघर्ष करते है, तो सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन्हें देशद्रोही, नक्सली, आदि कह कर आंदोलन को कुंद करने की साज़िश रचने में व्यस्त हो जाती है।
सुबह 8:30 वाली गया – पटना ट्रेन एवम् छोटी,बड़ी गाड़ियों से कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, किसान, मजदूर, नौजवान राजभवन मार्च में शामिल होने पटना के लिए रवाना।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, सेवादल के अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, युवा कांग्रेस के विशाल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो सरवर खान, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार आदि ने कहा कि कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित राजभवन मार्च में गया जिला से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, किसान, नौजवान।
– AnjNewsMedia