प्रशासनिक गाइडलाइन की प्रतीक्षा
जिला प्रशासन से विमर्श कर आगे की बनेगी योजना
इस वर्ष शोभा यात्रा निकालने की योजना : क्षितिज
ज्ञात हो इस वर्ष 21 अप्रैल को मनेगा रामनवमी महापर्व
गया : रामनवमी पूजा समिति की तैयारी की बैठक भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर उन्होंने कहा गत वर्ष कोरोना महामारी के वजह से शोभा यात्रा नहीं निकल पाई थी। परंतु इस वर्ष भव्य शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। सबों ने निर्णय लिया की इस वर्ष आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए समिति के कार्यकर्तागण सक्रिय हैं।
वहीं महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा सर्वसम्मति से निर्णय हुआ है कि जिला प्रशासन से विचार- विमर्श कर आगे का निर्णय तय होगा।
जाहिर हो जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण खतरे के वजह से गत वर्ष शोभा यात्रा स्थगित कर दी गई थी। समिति के सदस्यों ने शोभायात्रा को भव्य बनाने की रणनीति की तैयारी में जुटे हैं। देखना है आगे क्या होता है, वक़्त कितना अनुकूल हो पाता है।
वैसे गया शहर में जगह- जगह प्रभुश्रीराम के बड़े-बड़े बैनर लगाए जाने की योजना है। जिससे राम भक्तों में उल्लास है। फिर भी प्रशासनिक गाइडलाइन की प्रतीक्षा है।
बैठक में महामंत्री मणिलाल बारीक, विष्णुपद नगर मंत्री मनीष सिंह, मध्यनगर मंत्री चंदन भदानी, बागेश्वरी मंत्री रोहित भदानी, कोषाध्यक्ष बबलू आर्य, सीमा सिन्हा,संरक्षक डॉक्टर जगदीश शर्मा, मुकेश शर्मा, सूरज सिंह इत्यादि ने शिरकत किया।
➖AnjNewsMedia