राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा की भंग, 17वीं लोकसभा के गठन की तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की लेंगे शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा की भंग
17वीं लोकसभा के गठन की तैयारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा की भंग, 17वीं लोकसभा के गठन की तैयारी जारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा भंग कर कैबिनेट की सिफारिश को मंजूर कर ली। कैबिनेट ने 16वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा की और महामहिम राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दिये।इस तरह आग्रह स्वीकृत हुआ। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने कैबिनेट की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध 2 के सह उपबंध (ब) के तहत प्राप्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। इसकी पहली बैठक 4 जून 2014 को बुलाई गई थी और तब सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी।
प्रधानमंत्री मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री
के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है। अब एनडीए की नई सरकार का गठन पूर्ण बहुमत के साथ होगी, जो अद्भुत होगी हीं, ऐतिहासिक भी। प्रधानमंत्री मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनकी शपथ की पूरी तैयारी जारी है। जो शानदार होगी हीं, ज़बर्दस्त भी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!