राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला एवं कैम्प


गया में आयोजित हुआ राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला

गया : संग्रहालय गया के सभाकक्ष में राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं छोटे उद्यमियों को आच्छादित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला एवं नामांकन शिविर का आयोजन किया गया।कार्यशाला का ऑनलाइन उद्घाटन प्रेम कुमार कृषि मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, विधायक गुरुआ राजीव नंदन, श्रम आयुक्त गया विजय कुमार, सहायक श्रमायुक्त गया राजेश कुमार, श्रम अधीक्षक गया, जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सहायक निदेशक नियोजन, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं जिले के हजारों कामगार एवं लघु उद्यमी उपस्थित हुए। कृषि मंत्री प्रेम कुमार द्वारा उद्घाटन संबोधन में विस्तार से सरकार की योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गयी।

राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला एवं कैम्प, AnjNewsMedia
राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला एवं कैम्प : संबोधित करते डीएम अभिषेक सिंह

जिलाधिकारी गया द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं लघु उद्यमियों के वृद्धावस्था के उपरांत पेंशन के रूप में प्राप्त होने वाली सहायता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लेने की अपील की गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्षीय कामगारों के लिए 60 वर्ष आयु के पश्चात ₹3000 प्रतिमाह की सुनिश्चित पेंशन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाला, मजदूर, दर्जी, पान दुकान वाले, घरेलू कामगार जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम है और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो के द्वारा प्रतिमाह ₹55 से ₹200 तक (उम्र के अनुसार) मासिक योगदान देना होगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु के व्यापारी/स्वरोजगारी जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है, इस योजना का लाभ ले सकते हैं, उन्हें भी ₹55 से ₹200 तक मासिक योगदान करना होगा।

राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला एवं कैम्प, AnjNewsMedia
राष्ट्रीय पेंशन योजना कार्यशाला एवं कैम्प में उपस्थित अतिथिगण

कार्यशाला में उप श्रमायुक्त गया एवं सहायक श्रम आयुक्त द्वारा विस्तार से उक्त पेंशन योजना पर प्रकाश डाला गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रम अधीक्षक गया द्वारा किया गया। मंच का संचालन दिनेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!