राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) का राजगीर में आयोजित होगी तीन दिवसीय शिविर

*राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) का राजगीर में होगी तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण- शिविर*
Advertisement

*लोक सभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) कार्यकर्ताओं को करेगा प्रशिक्षित*

*बिहार में राजनीतिक हवा को बदलने की तैयारी : चिंटूभईया*

राजगीर में राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) की होगी तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण- शिविर। जो बिहार की चुनावी हवा को बदलेगी। राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) के कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण- शिविर 5 से  7 फ़रवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी ज़ोरों पर जारी है। राजनैतिक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बिहार में सत्ता परिवर्तन की बयार बहेगी। राजगीर के कंवेंशन सेंटर हॉल में आयोजित कार्यकर्ता शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शिरकत करेंगे। 
जिसमें जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार सहित नेतागण भाग लेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) के युवा समता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने बताया कि पार्टी और संगठन को मजबूति प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जानी है। जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। इस शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण भाग लेंगे और राजनीति की सिख सिखेंगे। यह बहुत हीं खास शिविर है। उन्होंने कहा यह प्रशिक्षाण शिविर कार्यकर्ताओं के लिए वरदान सा होगा। जिससे कार्यकर्ताओं को खासमखास लाभ पहुँचेगा। उन्होंने कहा लोकसभा- 2019 के चुनावी तैयारी की भी रणनीति पर चर्चा होगी। बिहार में राजनीतिक हवा को बदलने की तैयारी है। जिसकी हुँकार भरी जाएगी। पार्टी की चट्टानी एकजुटता की परिचायक होगी शिविर। जो कार्यकर्ताओं को राजनीतिक क्षितिज पर पूर्ण रूप से संगठित कर प्रदेश में बदलाब की हवा की सक्रियता प्रदान करेगी। यही लक्ष्य शिविर की। जो ऐतिहासिक होगी

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!