रिचार्ज बोरवेल का कराया जा रहा है निर्माण
Advertisement
Advertisement
रिचार्ज बोरवेल का कराया जा रहा निर्माण |
गया : गया जिला में सूखे की प्रवणता एवं आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए वर्षा के जल संचयन हेतु जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से सभी प्रखंडों में बड़े पैमाने पर रिचार्ज बोरवेल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत संचित जल से इस संरचना के माध्यम से भूजल को रिचार्ज किया जाएगा। ऐसे संरचनाओं का निर्माण विभिन्न आहार, पइन एवं तालाबों में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गिरते हुए भूजल के स्तर को बेहतर करना एवं विपरीत परिस्थितियों में जल स्तर को बनाए रखना है। मनरेगा गया सतत इस दिशा में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है। दिनांक 9 जुलाई, 2019 तक 115 बोरवैल रिचार्ज पिट बनाया जा रहा है, जिसमें 12 इंच का 100 फीट बोरिंग कर 4″ का जालीदार प्लास्टिक पाइप डाला जा रहा है,जिसके ऊपर और नीचे जाली लगाया जा रहा है,ताकि पाईप जाम न हो सके, जिसमें ऊपर में जालीदार ईंट का 5’x5’x5′ का एक पिट बनाया जा रहा है, जिसके अंदर ईंट का टुकड़ा तथा ग्रेवेल भरा जा रहा है। और उसके ऊपर से बालू भरा जा रहा है।