लाभार्थियों को मिला नया राशन कार्ड
Advertisement
Advertisement
लाभार्थियों के बीच डीएम अभिषेक सिंह ने बाँटी नयी राशन कार्ड |
गया : जिला परिषद,गया के सभागार में नए राशन कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अनुमंडल सदर, जिला गया के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से 53 तक के कुल 2600 लाभुक के बीच नए राशन कार्ड का वितरण की तैयारी की गई है।
उनमे से 250 लाभुकों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं इस महत्पूर्ण आयोजन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भी धन्यवाद दिया।
लाभार्थियों के बीच डीएम अभिषेक ने बाँटी राशन कार्ड |
जिलाधिकारी ने कहा कि आज जितने भी लाभुक आए हैं वे सभी अब तक कैसे छूटे हुए थे यह चिंतनीय है। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले के समय में सम्पन्न लोगों के पास भी राशन वार्ड हुआ करता था, जिसके कारण नीचे तबके के लोग छूट जाया करते थे। परंतु अब एक बड़ी पहल के बाद वैसे बड़े लोग जिन्हें कार्ड कि जरूरत नहीं है उन सभों का कार्ड रद्द किया गया है/किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभुकों को बिचौलियों से सतर्क रहने की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) आपसे अंकित राशि से अधिक रुपए मांगता है, अंकित राशन वजन से कम देता है तो आप सीधे पदाधिकारी को शिकायत करें। उसी समय उस डीलर के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लाभुकों से अपना आधार कार्ड भी बनवाने को कहा, ताकि उससे उनका राशन कार्ड टैग हो सके।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, गया, संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद एवं लाभुक उपस्तिथ थे।