10 व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी तथा 10 वाहन जप्त
गया में कोरोना वायरस/ covid 19 से गया को सुरक्षित रखने हेतु लॉक डाउन करने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई, 10 वाहनों की जब्ती की गई और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 641700 ₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
जिनमें नगर प्रखंड में 01 व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी 01 की गिरफ्तारी ₹187000 का जुर्माना की वसूली व 01 कार की जब्ती की गई है। विधि व्यवस्था के अंतर्गत ₹59700 जुर्माना की वसूली की गई है। शेरघाटी में 04 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, 9 लोगों की गिरफ्तारी हुयी, 2 वाहन जप्त किए गए तथा ₹110500 जुर्माना के रूप में वसूले गए। इमामगंज में ₹15500, बोधगया में ₹73000, वजीरगंज में ₹62000, नीमचक बथानी में ₹24000 जुर्माना की वसूली की गयी। टिकारी में 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, ₹14000 जुर्माना की वसूली तथा 04 मोटर साइकिल की जब्ती की गई एवं यातायात पुलिस के द्वारा ₹96000 जुर्माना वसूली की गयी।
– रिपोर्ट : अशोक कुमार अंज, लेखक- पत्रकार