लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी जारी
Advertisement
Advertisement
गया : अभिषेक सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 21000 कर्मियों की प्रविष्टि की जा चुकी है। गौरतलब है कि कुल 29000 कर्मियों की प्रविष्टि की जानी है। प्रविष्टि का काम 7 फरवरी तक समाप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने एसियोर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) जो कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दिया जाना है,जिनमें रैंप, पेयजल, प्रकाश, महिला/ पुरुष शौचालय, वेटिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था 15 फरवरी तक कर लेने का निर्देश दिया। गया जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करा लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को लेकर विधि व्यवस्था से संबंध में वृहत बैठक 5 फरवरी को की जाएगी। सी विजिल के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 6 दिन में जिला संपर्क केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी मोo बलागुद्दीन को कर लेने का निर्देश दिया गया। स्वीप अभियान के तहत सभी विद्यालयों में 9 वीं से 12 वीं वर्ग तक के छात्रों के लिए फ्यूचर वोटर्स ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि स्वीप अभियान के एएलसी के तहत न्यू वोटर्स के लिए सभी महाविद्यालयों में न्यू वोटर क्लब बनाया जा रहा है। जिसमें उस विद्यालय के समाजशास्त्र या पॉलिटिकल साइंस के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को नोडल पदाधिकारी बनाया जाना है तथा उस कॉलेज के केंपस एंबेसेडर उसके संयोजक रहेंगे और सभी छात्र न्यू वोटर क्लब के सदस्य रहेंगे तथा 9वीं से 12वीं वर्ग में फ्यूचर वोटर्स क्लब बनाया जा रहा है। जिसमें समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के शिक्षक इस के नोडल पदाधिकारी रहेंगे एवं एक क्लास टीचर संयोजक रहेंगे तथा सभी छात्र इसके सदस्य रहेंगे। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने स्वीप अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया और इसके अंतर्गत सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराए गए ई भी एम एम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन प्रमुख स्थलों पर करवाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच मोहम्मद बिलागुद्दीन, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।