वजीरगंज का सड़क निर्माण शुरू

पुराने सड़क को उखाड़ कर बनेगा पीसीसी पथ


सड़क निर्माण कार्य होने तक बाईपास से वाहनों का होगा परिचालन
Advertisement


गया : वजीरगंज बाजार के जर्जर सड़क का अब होगा निर्माण। पुराने सड़क को उखाड़ कर बनेगा पीसीसी पथ। मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर संवेदक ने कार्य प्रारंभ किया है। वर्षों से खराब वजीरगंज बाजार के सड़क का हो रहा कायाकल्प। सड़क के दोनों किनारे होगा पानी निकासी के लिए नाला। संवेदक द्वारा कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।

वजीरगंज का सड़क निर्माण शुरू, AnjNewsMedia, Construction of Wazirganj road started
बाजार का रोड निर्माण प्रगति की ओर


 सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य जनहितकारी है। जिससे आवाजाही सुगम होगा। निर्माण कार्य धरातल पर उतर चुका है। बेहतरीन सड़क निर्माण का लक्ष्य है। यह निर्माण कार्य RCD विभाग द्वारा हो रहा है। वजीरगंज बाजार की समस्या का समाधान शीघ्र होने वाला है। बाजार में सड़क का पीसीसीकरण होना है। जिसके लिए वजीरगंज बाजार बस पड़ाव पर कार्य प्रगति की विभागीय सूचनात्मक बोर्ड लगाई गई है। जिसमें लिखा है असुविधा के लिए खेद है। क्योंकि सड़क निर्माण का काम चालू हो चूका है। पुरानी सड़क को उखाड़ने का कार्य आरंभ है। इसके उपरांत पीसीसी सड़क बनेगी। कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इसमें कई दिन लगने की संभावना है। ज्ञात हो यह NH-82 सड़क, अब वजीरगंज बाजार में RCD सड़क में तब्दील हो गया है।

वजीरगंज का सड़क निर्माण शुरू, AnjNewsMedia, Construction of Wazirganj road started
पुरानी सड़क को उखाड़ होगा पीसीसीकरण

बाजार का रोड निर्माण प्रगति की ओर बढ़ चला है। दिन- रात तेज गति से कार्य जारी है। वर्षों का स्वप्न अब पूरा होने वाला है। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने बताया कार्य आरंभ है। पुराने सड़क को उखाड़ कर नया पीसीसी पथ बनेगा।

वहीं संवेदक द्वारिका सिंह ने कहा सड़क निर्माण का तानाबाना शुरू कर दिया गया है। दिन-रात काम चल रहा है। पुरानी सड़क को उखाड़ कर पीसीसीकरण होगा। जो बेहतर होगी हीं, टिकाऊ भी।

यही वजह से वजीरगंज बाजार की सड़क को बंद किया गया है। कार्य प्रगति पथ पर अग्रसर है।

वजीरगंज का सड़क निर्माण शुरू, AnjNewsMedia, Construction of Wazirganj road started
वजीरगंज बाजार के वर्षों की समस्या का निदान जल्द हीं

वजीरगंज बाजार के वर्षों की समस्या का निदान जल्द हीं होने वाला है। पीसीसी पथ बनने के उपरांत वजीरगंज बाजार का लूक बदल जाएगी। बस, कुछ हीं दिनों में बाजार चकाचक हो जाएगा। धूल और गड्ढे की समस्या से  आमजनों को राहत मिल जाएगी।

फ़िलवक्त, छोटे- बड़े वाहनों का आवाजाही वजीरगंज बाईपास से हो रही है। जाहिर हो सड़क निर्माण कार्य होने तक बाईपास से हीं वाहनों का परिचालन होगा। 

Anj News Media

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!