कांग्रेस नेताओं ने सरकार से अविलंब मृतक के परिजनों को भूमि अधिग्रहण मुआवजा की राशि एवं अलग से दस लाख मुआवजा देने की मांग की
Advertisement
वजीरगंज के दखिनगांव में महिला की मौत के लिए भूमि अधिग्रहण विभाग की लापरवाही सामने आयी- कांग्रेस
गया : वजीरगंज के दखिनगांव में महिला की मौत भूमि अभिग्रहण विभाग से बिना मुआवजा दिए मकान तोड़ने की मिले नोटिस के सदमे के बाद हृदय घात होने से उनके पूरे परिवार सहित आमजन में भयानक आक्रोश है।
नेताओ ने कहा की दादा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में ही भूमि अधिग्रहण कानून बना था, जिसमें इस बात की उल्लेख है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिग्रहीत भूमि के सरकारी मूल्य का चौगना राशि देने के बाद ही जमीन या मकान तोड़ने की बात है, परंतु जिला में ऐसे दर्जनों उदाहरण है कि बिना मुआवजा राशि दिए जमीन, मकान अधिग्रहण की नोटिस थमा दी जाती है।
मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू |
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा महीनों से चलाए जा रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन के संघर्ष में भूमि अधिग्रहण मुद्दा को भी उठाया जाएगा।
नेताओ ने सरकार से अविलंब मृतक के परिजनों को भूमि अधिग्रहण मुआवजा की राशि एवं अलग से दस लाख मुआवजा देने की मांग की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,अमरजीत कुमार, शिव कुमार चौरसिया,संतोष कुमार, साधु शरण सिंह, नित्यानंद सरस्वती, आदि ने कहा कि मृतक महिला के घर जिस दिन से बिना मुआवजा राशि दिए मकान तोड़ने कि सरकारी नोटिस आई उसी दिन से वो काफी सदमे में थी, जिसके बाद हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। इस बात की पुष्टि उनके परिवार के सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य कर रहे है, तथा उनकी मौत से अन्य लोगो में भी दहसत व्याप्त हो गया है।
– AnjNewsMedia