वजीरगंज के उर्वरक प्रतिष्ठानों में छापामारी

 कालाबाजारी के आरोप में उर्वरक प्रतिष्ठानों में छापामारी  
Advertisement

गया जिला में उर्वरकों को किसानों को उचित मूल्य पर बेचे जाने के उद्देष्य से सभी प्रखण्डों में कृषि विभाग द्वारा छापामारी करायी जा रही है।

वजीरगंज के उर्वरक प्रतिष्ठानों में छापामारी, AnjNewsMedia
उर्वरक प्रतिष्ठानों में छापामारी

जिला कृषि पदाधिकारी, गया सुदामा महतो ने जानकारी दिया है कि जिला में खरीफ में लगी धान, अरहर एवं मक्का के लिये वर्तमान में आवष्यक उर्वरकों यूरिया, डी॰ए॰पी॰, म्यूरेट आॅफ पोटाष आदि की कोई कमी नहीं हैं। सभी प्रखण्डों को उनके फसल आच्छादन के अनुसार उर्वरकों को उपलब्ध करा दिया गया है। उर्वरकों को निर्धारित मूल्य पर बेचे जाने के उद्देष्य की जा रही छापामारी के विषय में उन्होंने कहा  है कि- 

अब तक दो उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्तिया निलंबित की गई हैं 

 ऽ 14 उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण किया गया है

यूरिया के साथ जिंक एवं अन्य उत्पाद को बाध्य करने पर बिस्कोमान, मानपुर को दी गयी है कड़ी चेतावनी।

जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी के खिलाफ सघन छापामारी करायी जा रही है। इस क्रम में अब तक दो उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गयी है। जिन 02 उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई उनके नाम मे॰ कृषि केन्द्र, ग्राम-खिरी, परैया एवं माँ दुर्गा इन्टरप्राईजेज, आमस है। इसके अतिरिक्त 24 उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की माँग की गयी है। जिन उर्वरक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की माँग की गयी है इनके मुख्य उर्वरक विक्रेता निम्न प्रकार हैः-

1. मे॰ शंकर खाद भण्डार, वजीरगंज।

2. मे॰ हनुमान खाद भण्डार, वजीरगंज।

3. मे॰ रोहित खाद भण्डार, वजीरगंज।

4. मे॰ श्री राम एजेन्सी, वजीरगंज।

5. मे॰ शंकर खाद भण्डार, वजीरगंज।

6. मे॰ एस0के0 ट्रेडर्स, इचुआ।

7. मे॰ बोलबम खाद भण्डार, वजीरगंज।

8. मे॰ गौतम सेल्स, वजीरगंज।

9. मे॰ माता दी इन्टरप्राईजेज, वजीरगंज।

10. मे॰ उर्वरक केन्द्र, वाजीतपुर, वजीरगंज।

11. बिस्कोमान केएसके, खिजरसराय।

12. मे॰ एस॰के॰ ट्रेडर्स, वजीरगंज।

13. मे॰ सेजल ट्रेडर्स, नगर।

14. बिस्कोमान केएसके, सरवदहा।

कुछ उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा काल्पनिक नाम से उर्वरक बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई है। उनके विरूद्ध अलग से कार्रवाई की जा रही है। उर्वरक प्रतिष्ठानों की छायाप्रति लगातार जारी रहेगी। इस छापामारी में सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, गया सदर एवं शेरघाटी, सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जाँच प्रयोगशाला एवं सहायक कृषि पदाधिकारी को भी लगाया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!