बीडीओ वजीरगंज के मुआवज़े के आश्वासन पर लगी सड़क जाम हटी
मृतक युवक छोटू फ़तेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गाँव का था निवासी
मृतक युवक छोटू कुमार |
गया : वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां बाजार में एक 22 वर्षीय युवक छोटू कुमार बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत ट्रक की चपेट में आ जाने से हो गई। मृतक छोटू फ़तेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गाँव का निवासी था। मार्केटिंग करने तरवां बाजार आया था, इसी बीच यह घटना घटी। हादसे का ट्रक जप्त कर ला गया है, जब कि ट्रक ड्राइवर फ़रार है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम दी, जिससे कई घंटों तक आवाजाही बाधित रही। जिससे आमजनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करनी पड़ी। वजीरगंज के बीडीओ ने लगी सड़क जाम को हटवाए। बीडीओ ने मृतक के परिजन को मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिलाए। उसके बाद सड़क जाम हटा और वाहनों का आवाजाही आरंभ हुआ।