दवा के क्षेत्र में विश्वसनीयता जरूरी : ज़िलाध्यक्ष जमुआर
Advertisement
दवा बिक्री के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कारने की ज़िम्मेवारी
गया : जिले के वजीरगंज में दवा विक्रेता संघ की अहम बैठक हुई। बैठक उपरांत संघ का चुनावी प्रक्रिया हुई। चुनावी प्रक्रिया के उपरांत वजीरगंज के दवा विक्रेता संघ के चयन कमेटी की ओर से चयन हुआ।
वर्ष 2020 के समापन दौरान वर्ष2021 में अच्छे कार्य के लिए नई कमेटी का गठन नई ताजगी से कार्य करने के लिए किया गया। एक्कीसवीं सदी के नव वर्ष 2021 में नई कमेटी के पदाधिकारियों ने दवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करेंगे। संघ के नव गठित पदाधिकारियों से ऐसी उम्मीद जताई गई।
जाहिर हो जिला दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार जमुआर के देखरेख में बैठक सह चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ।
वजीरगंज दवा विक्रेता संघ की नव गठित टीम के प्रखंड अध्यक्ष रंजित कुमार, सचिव धीरज कुमार तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद साव हैं।
ज़िलाध्यक्ष श्री जमुआर ने वजीरगंज दवा विक्रेता संघ के नव चयनित पदाधिकारियों को नव वर्ष 2021 की बधाई तथा शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा दवा के क्षेत्र में सही रूप से कार्य करना बड़ी बात होती है। क्योंकि दवा जीवन रक्षक होती है। उसकी उचित दाम पर बिक्री जरूरी है। मेडिकल के क्षेत्र में दवा दुकानदारों की दवा बिक्री के तैर पर बड़ी जवाबदेह भरा ज़िम्मेवारी है। क्योंकि दवा सही देना ही विश्वसनीयता है। नक़ली दवा की बिक्री से बचना चाहिए।
उम्मीद हीं नहीं पक्का भरोसा है कि अपनी ज़िम्मेवारी पर खरे उतरेंगे संघ के नव चयनित पदाधिकारीगण। जिससे दवा बिक्री के क्षेत्र मे विश्वसनीयता क़ायम रहे।
बैठक में जिला संघ सहित वजीरगंज संघ के सक्रिय दवा वियवसायीगण शिरकत किये।
➖ AnjNewsMedia