वजीरगंज, फतेहपुर,मोहरा एवं पैमार विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फिडरों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Advertisement
Advertisement
गया : सहायक कार्यपालक अभियंता, संचरण अवर प्रमंडल ने बताया132/33 के ०वी० वजीरगंज पावर ग्रिड में 132 के०वी० मेन बस में मेंटेनेंस का कार्य 9 जनवरी 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक किया जाना है इस दौरान वजीरगंज, फतेहपुर,मोहरा एवं पैमार विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फिडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सिर्फ 15 मेगा वाट के विद्युत आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जा सकेगी।
– AnjNewsMedia