वजीरगंज में फ़ोर लेन का कार्य आरंभ

*लाभुकों ने
Advertisement

डीएम से की उचित मुआवज़े की माँग*
*उचित मुआवज़ा नहीं मिलने पर लोगों ने किया विरोध*
गया : वजीरगंज में फ़ोर लेन बाईपास निर्माण का कार्य आरंभ तो हुआ परंतु लोगों ने विरोध भी किया और आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर NH- 82 गया नवादा मुख्य सड़क पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित लाभुकों ने कहा कि मुआवज़ा में न्याय नहीं मिला है। जिसके वजह से वजीरगंज बस पड़ाव पर लोगों ने जाम किया। वहीं फ़ोर लेन निर्माण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर तैनात है। बाईपास निर्माण का कार्य तो जारी हुआ परंतु विरोध का भी सामना प्रशासन को करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताय कि विरोध तो है परंतु हल निकालने के लिए तैयार हैं। जहाँ विरोध नहीं है, वहाँ कार्य आरंभ है। जहाँ विरोध है, वहाँ कार्य बाधित है। विरोध कर रहे लोगों ने ज़िलाधिकारी के आने की माँग कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि डीएम साहब हीं इसका हल निकालेंगे। उचित मुआवज़ा मिलने पर विरोध थमेगा। फिलवक्त, फ़ोर लेन निर्माण का कार्य जारी है तो दूसरी ओर विरोध भी। उम्मीद की जा रही है अब वजीरगंज में शीघ्र हीं फ़ोर लेन बाईपास बन जाएगा।

0 thoughts on “वजीरगंज में फ़ोर लेन का कार्य आरंभ”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!