*किसानों के लाखों का फ़सल जल कर हुआ नष्ट*
गया : वजीरगंज प्रखंड के तिलोरा तथा अढ़वां गाँव में अचानक बिजली की चिनगारी से फ़सल में आग लग गई। जिससे किसानों के लाखों की फ़सल जल कर नष्ट हो गया।
विदित हो गत दिनों तरवां में भी आग की घटना से किसानों के लाखो की फ़सल नष्ट हो गया। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवज़े की माँग की है।