*
वजीरगंज में वाहन जांच के दौरान पकड़ाई शराब*
Advertisement
गया : जिला के वजीरगंज, बाराचट्टी, मगध यूनिवर्सिटी थानांतर्गत में की गई छापामारी तथा डोभी जांच चौकी पर वाहन जांच करने के क्रम में कुल 50 लीटर चुलाई शराब,1365 ली० स्पिरिट, 45ली० विदेशी शराब तथा 2700 कि० ग्र० महुआ फूल साथ ही एक मोटरसाइकिल, 02 पिकअप वैन एवं 01 झारखंड की टाटा इंडिगो कार नंबर (JH-01AF-5133) जब्त किया गया। ज़ब्ती के साथ दो संबंधित अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया, कई अभियुक्त घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गए, जिनके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुनः मध्य रात्रि में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बोधगया थानांतर्गत चेरकी रोड में एक ट्रक (HR-45C 2196) में खाद्य के डिब्बों के बीच छिपाकर रखे गए विभिन्न कंपनी के 121 डब्बा अर्थात कुल 1087.56 ली० विदेशी शराब (हरियाणा में बिक्री हेतु) ट्रक सहित जब्ती की गयी, जिसमें चालक सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।