विकास कार्य में प्रगति


जन-सरोकार से जुड़ी योजनाओं का स्थलीय जांच

गया : विकास कार्य में प्रगति लाने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में टिकारी अनुमंडल, शेरघाटी अनुमंडल एवं नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत कोच, मोहनपुर एवं मोहड़ा प्रखंडों में सरकार द्वारा कार्यान्वित हर घर नल का जल,हर घर तक पक्की गली/नाली योजना, धान अधिप्राप्ति, जल-जीवन-हरियाली अभियान, सामाजिक पेंशन एवं सड़क संबंधी कल्याणकारी एवं जन-सरोकार से जुड़ी योजनाओं का स्थलीय जांच वरीय पदाधिकारी की संयुक्त जांच टीम गठित कर दिनांक 25/02/2021 को कोंच प्रखंड के पंचायतों में,03/03/2021 को मोहनपुर प्रखंड के पंचायतों में तथा 04/03/2021 मोहड़ा प्रखंड के पंचायतों में किया जाएगा ताकि योजनाओं का सर्वेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा सके।

Advertisement

जिला पदाधिकारी द्वारा 25/02/2020 को कोंच प्रखंड में,03/03/2020 को मोहनपुर प्रखंड में तथा 04/03/2021 को मोहड़ा प्रखंड में प्रखंड स्तर पर त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सह विचार-विमर्श, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों/तकनीकी पदाधिकारियों तथा स्थलीय जांच हेतु गठित जांच दल के साथ  बैठक की जाएगी।

 अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार द्वारा 25/02/2021 को अंचल कार्यालय कोच, 03/03/2021 को अंचल कार्यालय मोहनपुर तथा 04/03/2021 को अंचल कार्यालय मोहङा अंचल की जांच सभी बिंदुओं पर की जाएगी। इसी प्रकार उप-विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार द्वारा 25/02/2020 को प्रखंड कार्यालय कोच, 03/03/2021 को प्रखंड कार्यालय मोहनपुर तथा 04/03/2021 को प्रखंड कार्यालय मोहड़ा प्रखंड कार्यालय अंतर्गत सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

 उक्त प्रखंडों के योजनाओं का स्थलीय जांच हेतु तिथिवार एवं पंचायतवार जांच दल का गठन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया है, जिसमें वरीय उप-समाहर्तागण, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, निदेशक डी०आर०डी०ए०, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला नजारत उप-समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(योजना एवं लेखा) सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। 

 दिनांक 25/02/2021 को  कोंच प्रखंड अंतर्गत चबुरा, सिमरा, कोंच, गरारी, परसावां, तिनेरी, काबर, आंति, क़ुरमावां, कोरा, श्रीगावं, उतरेन, असलेमपुर, मझियावां, खजूरी, गौहरपुर, अदई तथा केर पंचायतों में योजनाओं की जांच की जाएगी। दिनांक 03/03/2021 को मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत धरहरा, गुरिआवां, बुमुआर, डेमा, ऐरकी, केवला, बगुला, मटिहानी, अमकोला, खरडीहा, मुसैला, सिंदुआर, सिरियावां, टेशवार, लाडू, गोपालकेड़ा, लखैपुर, गोपालपुर तथा अम्बातरी पंचायतों में योजनाओं की जांच की जाएगी।

इसी प्रकार 04/03/2021 को मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत जेठीयन, उत्तरीकजुर, दरियापुर, दक्षिणकजुर, सेवतर, हेतर, अरई, सारसू तथा गहलौर पंचायतों में योजनाओं  की जांच की जाएगी।


कोरोना मामलों में संभावित वृद्धि पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बिहार, पटना/आपदा प्रबंधन समूह द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की समीक्षा के क्रम में कुछ राज्यों में कोविड के संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए बिहार राज्य में भी कोरोना मामलों में संभावित वृद्धि पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर कठोरता से अनुपालन कराए जाने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है।

विकास कार्य में प्रगति, AnjNewsMedia, Progress in development, And Corona Abhiyan
मास्क का उपयोग अवश्य करें

दिनांक 23 फरवरी को मुख्य सचिव बिहार द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में- ” जिन क्षेत्र में 5 से अधिक कोविड पोजिटिव मामले पाए जाते हैं, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा एवं पूरा मोहल्ला को नियमानुसार सील किया जाएगा। 5 से कम कोविड पॉजिटिव के मामले पाए जाने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संबंधित घरों को सील किया जाएगा।”

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन/माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड पॉजीटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के लक्षणिक मामलों की जांच हेतु चिकित्सीय दल,  आवश्यक दवा/उपकरण के साथ हेल्थ वर्कर की प्रतिनियुक्ति  करना सुनिश्चित करेंगे।

विकास कार्य में प्रगति, AnjNewsMedia, Progress in development, And Corona Abhiyan
सामाजिक दूरी का अनुपालन करें

कंटेनमेंट जोन/ माइक्रो कंटेंमेंट ज़ोन में कोविड पॉज़िटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों का संबंधित अंचल अधिकारी/ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा चिकित्सीय जांच कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में  सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत आपस में समन्वय स्थापित कर कंटेनमेंट जोन/ माइक्रो कंटेंमेंट ज़ोन चिन्हित करने तथा नियमानुसार सील करने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि वें मास्क अवश्य पहने, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगावे तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिले में मास्क पहनने संबंधी अभियान तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण  से पुनः जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, आप उसमें सहयोग दें।

जिला पदाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 का टीका लगाने के बावजूद आप मास्क का उपयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा हाथों को सेनेटाइज अवश्य करें।

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!