विधि व्यवस्था एवं शांति

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020, दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ इत्यादि त्योहारों के मद्देनजर जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था, भूमि विवाद संबंधी कार्रवाई एवं मद्य निषेध पर व्यापक कार्रवाई के संबंध में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक करते हुए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

Advertisement

बैठक में मध निषेध की समीक्षा में सहायक आयुक्त मद्य निषेध, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया की वह जिले में शराब की आवाजाही बंद करने पर शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करें और छापेमारी करके इसमें संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें। अगर कहीं भूमि विवाद है तो निराकरण की दिशा में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तत्परता के साथ सुनवाई करे। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सभी थानाध्यक्षों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध को निर्देश दिया कि वे जिले में अभियान चलाकर शराब के बड़े माफिया गिरोह को पकड़ने हेतु बड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकार का महत्वपूर्ण अभियान मध निषेध को जिले में तत्परता पूर्वक चलाकर शराब के अड्डों, शराब पहुंचाने वाले वाहनों, व्यक्तियों एवं माफिया पर कड़ी कार्रवाई करें। अगर कहीं शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित अंचलाधिकारी/ पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके पीछे कौन सा व्यक्ति है तथा कौन सा चैनल कार्य कर रहा है। इस चैनल को तोड़ने हेतु संबंधित कार्रवाई करें। उन्होंने सहायक आयुक्त मध निषेध को निर्देश दिया कि संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी का सहयोग लेकर मध निषेध हेतु बड़ी कार्रवाई करें। अगर थाना या पुलिस पदाधिकारी से सहयोग नहीं मिलता है तो हमें बताएं।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि जिस बाजार में, जिस स्थल पर एवं जिस वाहन पर शराब पहुंचती है उसे चिन्हित कर औचक छापेमारी करें। पूर्व से असूचना संग्रह प्राप्त करें तथा सही सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई करें। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जिले के असामाजिक तत्वो, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों तथा शराब माफिया पर सख्त कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव दें। अगर आवश्यकता हो तो उन पर सीसीए एक्ट लगाने हेतु प्रस्ताव देने में कोताही ना बरतें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने जीटी रोड, टिकारी अनुमंडल के क्षेत्र, शेरघाटी अनुमंडल के क्षेत्र, आमस, बाराचट्टी, डोभी, मुफस्सिल, गया नगर निगम क्षेत्र, बेला पर विशेष फोकस करते हुए असूचना संग्रह करें तथा सही सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दें।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कहीं शराब की खेप को पकड़ते हैं तो उसके साथ मोबाइल, कागजात, वाहन एवं अन्य सामग्री को भी जप्त करें ताकि अनुसंधान करने में सहूलियत हो।

उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित आहर, पोखर, पइन से संबंधित अतिक्रमित भूमि को चिन्हित करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करें।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक आयुक्त मध निषेध, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!