विभागवार समीक्षा


डीएम ने की विभागवार समीक्षा
Advertisement

विभागवार समीक्षा
डीएम अभिषेक सिंह ने की विभागवार समीक्षा

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि सात निश्चय योजना के तहत नल जल का कार्य, कब्रिस्तान घेराबंदी, जल शक्ति अभियान, मानवाधिकार आयोग, लोक अदालत एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने आरटीपीएस के तहत लंबित मामलों के लिए संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध जुर्माना अधिरोपित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर की जाएगी साथ ही जितने मामले लंबित हैं उनका निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया गया।
विभागवार समीक्षा
डीएम विभागवार समीक्षा बैठक करते
हरित कोष गया में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा अपना एक-एक दिन का वेतन दान दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारी को इस कोष में स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवन में संबंधित कार्यालय प्रधान द्वारा सोक पीट बनवाया जाएगा। व्यय आकस्मिक निधि से किया जाएगा।
नल जल योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि 2286 वार्ड में कार्य शुरू किया जा चुका है लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1872 वार्ड लिए गए हैं जिनमें 261 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है। 
शौचालय निर्माण योजना को लेकर प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी को प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को शिविर का आयोजन कर प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। जिसमें महादलित टोला को प्राथमिकता देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण, स्वच्छ व्यवहार, सुंदर बिहार अभियान की सफलता के लिए प्रोत्साहन राशि का शत प्रतिशत भुगतान जरूरी है। साथ ही जितने स्वच्छाग्रही है उनका एक दिन का उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराया जाए तथा रात्रि चौपाल का आयोजन के साथ साथ वॉल पेंटिंग भी करायी जाए।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को इस योजना के प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!